पुतिन के यूक्रेन युद्ध को इन चार बिंदुओं से समझिए
BBC
पुतिन के यूक्रेन के ख़िलाफ़ सैन्य कार्रवाई के एलान ने पूरी दुनिया की चिंताएं बढ़ा दी है. अब रूसी सेनाएं यूक्रेन की राजधानी के करीब पहुँच गई हैं. आसान भाषा में समझिए में यूक्रेन क्या हो रहा है.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को यूक्रेन में 'विशेष सैन्य कार्रवाई' का एलान किया. पुतिन के इस एलान ने किसी को ज्यादा हैरान तो नहीं किया, लेकिन यूरोप में युद्ध की आशंका ने पूरी दुनिया के माथे पर चिंता की लकीरें जरूर खींच दीं.
इससे पहले सोमवार को ही रूसी राष्ट्रपति ने यू्क्रेन के अलगाववादी क्षेत्रों दोनेत्स्क और लुहान्स्क को स्वतंत्र रूप से मान्यता देने की घोषणा भी की थी.
गुरुवार को पुतिन के ऐलान के बाद ही यूक्रेन के कई शहरों में धमाके सुने गए. रूस के राष्ट्रपति लगातार यह कह रहे हैं कि उनकी कोई भी योजना पड़ोसी मुल्क पर कब्जे की नहीं है. लेकिन उनके इस कदम से यूरोप में एक जंग का खतरा पैदा हो गया है. अधर,अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूस को अंजाम भुगतने की धमकी दी है.
ऐसा नहीं है कि यूक्रेन में रूस की तरफ से सैन्य कार्रवाई कार्रवाई का ऐलान अचानक ही हो गया हो. इसकी वजह समझने के लिए हमें 2014 में चलना होगा.