
पुतिन के बीमार होने की ख़बरों पर रूस के विदेश मंत्री ने ये कहा
BBC
मीडिया में पिछले हफ़्ते ब्रितानी खुफिया सूत्रों के हवाले से ऐसी रिपोर्टें प्रकाशित हुई थीं जिनमें ये दावा किया गया था कि पुतिन गंभीर रूप से बीमार हैं और संभवत: उन्हें कैंसर है.
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बीमारी से जुड़ी अफ़वाहों को ख़ारिज़ किया है.
एक फ़्रेंच टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सर्गेई लावरोव ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति हर रोज़ सार्वजनिक रूप से दिखाई देते हैं और किसी समझदार आदमी को उनमें किसी बीमारी का कोई लक्षण नहीं दिखाई देगा.
मीडिया में ऐसी अपुष्ट रिपोर्टें चल रही रही हैं कि 70 वर्षीय पुतिन शायद बीमार हैं और संभवत: उन्हें कैंसर है.
यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र में रूस को बढ़त मिलने से जुड़ी रिपोर्टों के बीच सर्गेई लावरोव ने ये इंटरव्यू दिया है.
सर्गेई लावरोव ने बताया कि पूर्वी क्षेत्र की आज़ादी रूस के लिए ऐसी प्राथमिकता है जिस पर कोई समझौता नहीं हो सकता है.