
पुतिन के आलोचक नवेलनी का इलाज करने वाले डॉक्टर के साथ ये क्या हुआ
BBC
49 साल के डॉ. एलेक्ज़ैंडर मुराख्वोस्की शुक्रवार से लापता थे. उनकी खोज में पुलिस और इमरजेंसी टीमों ने 2,200 किलोमीटर का इलाका छान मारा.
रूस के एक अस्पताल के पूर्व प्रमुख जिन्होंने राष्ट्रपति पुतिन के आलोचक एलेक्सी नवेलनी का इलाज किया था ,वो साइबेरिया के जंगलों के पास मिले हैं. वो लापता थे. कई टीमें हेलिकॉप्टर और ड्रोन की मदद से उनकी खोज में जुटीं थीं. 49 साल के डॉ. एलेक्ज़ैंडर मुराख्वोस्की शुक्रवार को शिकार की एक जगह से लापता हो गए थे. लेकिन अधिकारियों का कहना है कि सोमवार वो अपने गाँव लौट आए और वो स्वस्थ दिख रहे हैं. वो ग़ायब होने वाली जगह से क़रीब 32 किलोमीटर दूर मिले. उनकी गाड़ी, जो दुर्गम जगहों पर भी चल सकती है, 6.5 किलोमीटर दूर एक दूसरे गाँव में मिली.अधिकारियों ने बताया है डॉक्टर अभी उनकी जाँच कर रहे हैं. पिछले साल अगस्त में नवेलनी एक हवाई जहाज़ में यात्रा के दौरान बेहोश हो गए थे. उनका पहले ओम्स्क में इलाज किया गया, उसके बाद बर्लिन भेज दिया गया था. जानकारों का कहना था कि उन्हें रूसी सेना द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाला ज़हर (नर्व एजेंट) नोविचोक दिया गया था. इस साल ओम्स्क के दो डॉक्टरों की मृत्यु हो गई, एक की उम्र 55 साल और दूसरे की 63 साल थी. डॉ. एलेक्ज़ैंडर मुराख्वोस्की की अध्यक्षता वाले अस्पताल ने कहा था उन्हें नवेलनी के इलाज के दौरान नर्व एजेंट की मौजूदगी नहीं दिखी थी.More Related News