पुतिन के आलोचक एलेक्सी नवलनी को अदालत ने सुनाई 9 साल की सजा, यह है मामला
ABP News
जेल जाने से पहले, नवलनी रूस के मुख्य विपक्षी नेता थे और उनकी टीम अक्सर रूस के कुलीन वर्ग की संपत्ति की जांच प्रकाशित करती थी.
रूस की एक अदालत ने मंगलवार को जेल में बंद क्रेमलिन के आलोचक एलेक्सी नवलनी को गबन और अदालत की अवमानना के अतिरिक्त आरोपों का दोषी पाया और उसे नौ साल जेल की सजा सुनाई. मॉस्को के बाहर नवलनी की पेनल कॉलोनी के अंदर हुई सुनवाई में मौजूद एएफपी रिपोर्टर के अनुसार जज मार्गरीटा कोटोवा ने कहा, "नवलानी ने धोखाधड़ी की - एक संगठित समूह द्वारा संपत्ति की चोरी."
जज ने नवलनी को अदालत की अवमानना के कम गंभीर आरोप का भी दोषी पाया. मौके पर मौजूद एएफपी के एक रिपोर्टर के अनुसार, फैसले के बाद उनके वकीलों को पुलिस ने जेल के बाहर हिरासत में ले लिया.
More Related News