
पुतिन का पाकिस्तान प्रेम वाक़ई बढ़ रहा है या मुद्दा भारत है?
BBC
व्लादिमीर पुतिन पिछले 20 सालों से रूस की सत्ता पर क़ाबिज हैं, लेकिन वो कभी पाकिस्तान नहीं गए. रूस का कोई भी राष्ट्रपति आज तक पाकिस्तान नहीं गया. रूस जब सोवियत संघ का हिस्सा था तब भी किसी राष्ट्रपति का पाकिस्तान दौरा नहीं हुआ.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को अफ़ग़ानिस्तान में बदलते हालात को लेकर फ़ोन पर बात की है.
एक महीने से भी कम समय में दोनों नेताओं के बीच दूसरी बार फ़ोन पर बात हुई है.
इससे पहले 25 अगस्त को दोनों नेताओं के बीच फ़ोन पर बात हुई थी. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने पुतिन से हुई बातचीत पर एक बयान जारी कर कहा है कि दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच एससीओ यानी शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइज़ेशन में सहयोग बढ़ाने को लेकर बात हुई है.
पिछले महीने भी दोनों नेताओं के बीच फ़ोन पर अफ़ग़ानिस्तान को लेकर बात हुई थी. सरकारी बयानों के अनुसार दोनों नेताओं ने अफ़ग़ानिस्तान में मानवीय संकट पैदा होने से रोकने में मदद की अपील की थी.
इमरान ख़ान ने कहा है कि संकटग्रस्त देश अफ़ग़ानिस्तान में हालात सुधारने के लिए रूस और पाकिस्तान के बीच नज़दीकी संवाद बहुत ज़रूरी है.