
पुणे यलगार परिषद और भीमा कोरेगांव हिंसा केस : NIA ने आरोपों के मसौदे में पीएम की हत्या की साजिश का उल्लेख नहीं किया
NDTV India
Elgar Parishad Case : एल्गार परिषद मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से 15 लोगों पर देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने सहित 16 अपराधों के तहत आरोपित किये गए हैं, इसमें अधिकतम मौत की सजा है. मामले में कुल 16 आरोपी गिरफ्तार हैं और 5 को फरार बताया गया है. ड्राफ्ट चार्ज पर सुनवाई होनी अभी बाकी है.
पुणे यलगार परिषद और भीमा कोरेगांव हिंसा (Elgar Parishad Bhima Koregaon Violence Case) की जांच कर रही NIA ने गिरफ्तार और फरार आरोपियों के खिलाफ 15 पन्नों की जो ड्राफ्ट चार्ज तैयार किया है उसमें देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने की आरोप तो है लेकिन प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश (Conspiracy to assassinate PM Modi) का जिक्र नहीं है. जबकि मामले को उजागर करने वाली पुणे पुलिस ने एक लेटर लीक कर दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजीव गांधी की तरहं हत्या करने की योजना बना रहे थे. यह भी कहा गया था कि उसके लिए विदेशों से अत्याधुनिक हथियार और गोला बारूद भी लाने की कोशिश में थे. हालांकि NIA ने विदेशों से हथियार और गोला बारूद लाने की कोशिश का जिक्र किया है.More Related News