पुणे में हिट एंड ड्रैग केस... कार ड्राइवर ने बच्चे को 800 मीटर तक घसीटा
AajTak
पुणे में तेज रफ्तार कार ने एक स्कूटी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इसमें एक बच्चा कार के नीचे आ गया. कार चालाक ने बच्चे को करीब एक किलोमीटर तक घसीटा. इस वजह से बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
महाराष्ट्र के पुणे में भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी. इसके बाद स्कूटी में सवार सात साल के बच्चे को 800 मीटर तक घसीटा. इस वजह से उसकी दर्दनाक मौत हो गई. हादसा पुणे के दिघी आलंदी रोड का है.
दरअसल, रात करीब नौ बजे पार्थ प्रणव भोसले और उसकी मां स्कूटी से चरोली चौक से दिघी की ओर जा रहे थे. इस दौरान नशे में धुत तेज रफ्तार कार ड्राइवर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इससे महिला स्कूटी से गिर गई और बच्चा कार के नीचे आ गया.
बच्चे को करीब 800 मीटर तक घसीटा
कार चालाक ने सात साल के बच्चे को करीब 800 मीटर तक घसीटा. इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, बच्चे की मां हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई. वहां मौजूद लोगों ने ड्राइवर को कार से बाहर निकाल जमकर पीटा और पुलिस को सूचना दी. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
पुलिस की हिरासत में आरोपी
पुलिस इंस्पेक्टर मछिंद्र पंडित ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पूछताछ में पता चला कि महिला बच्चे के साथ स्कूटी से जा रही थी. तभी पीछे से गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी. बच्चा गाड़ी के गिर गया. इसके बाद कार सवार ने उसको करीब एक किलोमीटर तक घसीटा. पुलिस ने आरोपी राहुल तपकिर को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार हुए हैं. इनमें से दो आरोपी पहले से ही बिंदापुर थाने में दर्ज हनी ट्रैप मामले में वांछित थे. पुलिस ने इनके पास से फर्जी आईडी कार्ड, दिल्ली पुलिस की वर्दी और अन्य सामान बरामद किया है.