
पुणे में रिसर्चर की हत्या मामले में इंटीरियर डिजाइनर गिरफ्तार, डेटिंग ऐप पर हुई थी मुलाकात
NDTV India
27 फरवरी को 30 वर्षीय रिसर्च स्कॉलर सुदर्शन पंडित का शव मिला था. वह एनसीएल में शोधार्थी था और उसका चेहरा पत्थर से कुचला गया था.
पुणे स्थित नेशनल केमिकल लेबोरेटरी की एक 30 वर्षीय रिसर्चर की हत्या के मामले में सोमवार को एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. पुणे पुलिस ने राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला के एक शोधार्थी (रिसर्च स्कॉलर) की हत्या के मामले में एक इंटिरियर डिजाइनर को गिरफ्तार किया है. 27 फरवरी को रिसर्च स्कॉलर की कथित तौर पर हत्या के बाद आरोपी रविराज ने अपने घर पर सुसाइड करने की कोशिश की थी. उसके बाद उसे अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया गया.More Related News