पुणे में ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी आग, कंपनी ने शुरू की जांच
NDTV India
हालांकि घटना का कारण स्पष्ट नहीं है,ओला इलेक्ट्रिक सक्रिय रूप से इस बात की जांच कर रही है कि आग किस वजह से लगी.
एक ओला S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगते हुए देखा गया था वह पुणे में पंजीकृत था. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गए है, जिसमें सड़क के किनारे खड़े नीले रंग का इलेक्ट्रिक स्कूटर आग की लपटों में घिर गया. वीडियो की शुरुआत में बॉडीवर्क के नीचे से निकलने वाला धुआं नज़र आ रहा है, जिसके बाद देखते ही देखते पूरे स्कूटर में आग लग गई जिसने जल्द ही पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया.ओला का कहना है कि इस घटना के बाद कंपनी ग्राहक तक पहुंच चुकी है और वह व्यक्ति "बिल्कुल सुरक्षित"है. Our statement on the Pune incident. pic.twitter.com/aSX1DlTBmd Oh No!
More Related News