![पुणे में एक दिन में आए कोरोना संक्रमण के 9,621 नए मामले, बाजार की तस्वीर देख हो जाएंगे हैरान](https://c.ndtvimg.com/2021-04/gj1lkg4o_pune_625x300_13_April_21.jpg)
पुणे में एक दिन में आए कोरोना संक्रमण के 9,621 नए मामले, बाजार की तस्वीर देख हो जाएंगे हैरान
NDTV India
पुणे में धारा 144 लागू है, जिसका मतलब है कि 5 या उससे ज्यादा लोग एक साथ नहीं घूम सकते, लेकिन बाजार में इसका पालन होता नहीं दिख रहा है.
महाराष्ट्र (Maharashtra Coronavirus) में कोरोना (Corona) बेकाबू हो गया है. पुणे में भी लगातार मामले बढ़ रहे हैं. बढ़ते मामलों के बावजूद सोशल डिस्टेनसिंग का कोई पालन होता नजर नहीं आ रहा. बाजार में भीड़ है. राज्य में धारा 144 लागू है, जिसका मतलब है कि 5 या उससे ज्यादा लोग एक साथ नहीं घूम सकते, लेकिन बाजार में इसका पालन होता नहीं दिख रहा है. पिछले 24 घंटे में पुणे में कोरोना के 9621 मामले दर्ज किए गए, 86 लोगों की मौत हुई. रविवार को 87 लोगों की मौत हुई थी.More Related News