![पुणे में आज से आंशिक लॉकडाउन, बसों के बंद होने से परेशान हो रहे हैं लोग, ऑटो वाले वसूल रहे हैं दोगुने दाम](https://c.ndtvimg.com/2021-04/a10nkv5o_partial-lockdown-in-pune_625x300_03_April_21.jpg)
पुणे में आज से आंशिक लॉकडाउन, बसों के बंद होने से परेशान हो रहे हैं लोग, ऑटो वाले वसूल रहे हैं दोगुने दाम
NDTV India
महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज से सात दिनों तक शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू रहेगा. इस दौरान मॉल, सिनेमा हॉल, और धार्मिक स्थल के अलावा PMPML बसों का संचालन भी बंद है. पुणे में करीब 1700 PMPML बसें हैं, इनके बंद होने के कारण लोगों को खासी परेशानी हो रही है. लोगों का कहना है कि जहां पहले एक घंटे का समय लगता था अब वहीं दो से तीन घंटे लग रहे हैं.
महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज से सात दिनों तक शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू रहेगा. इस दौरान मॉल, सिनेमा हॉल, और धार्मिक स्थल के अलावा PMPML बसों का संचालन भी बंद है. पुणे में करीब 1700 PMPML बसें हैं, इनके बंद होने के कारण लोगों को खासी परेशानी हो रही है. लोगों का कहना है कि जहां पहले एक घंटे का समय लगता था अब वहीं दो से तीन घंटे लग रहे हैं. ऑटो वाले भी ज्यादा रुपयों की मांग कर रहे हैं. वहीं डीपो व्यवस्थापक का कहना है कि सुबह से एक भी बस बाहर नहीं निकली है, जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग लगातार फोन कर रहे हैं.More Related News