![पुणे पुलिस ने ट्वीट कर जैकलीन फर्नांडिस की तारीफ की, कही ये बड़ी बात](https://c.ndtvimg.com/2021-01/90rcpoao_jacqueline-fernandez_625x300_05_January_21.jpg)
पुणे पुलिस ने ट्वीट कर जैकलीन फर्नांडिस की तारीफ की, कही ये बड़ी बात
NDTV India
जैकलीन के इस के इस स्पोर्ट का पुणे पुलीस धन्यवाद करती है. पुलिस ने कहा आपका ये सहयोग हमारी टीम के लिए काफी मददगार रहेगा. जो इस महामारी के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रोत्साहित करेगा.
कोरोना महामारी (Corona Virus) ने देशभर में दहशत का माहौल बना दिया है. रोजाना आ रहे सक्रीय मामले हैरान कर देने वाले हैं. वर्तमान में कई संस्थाएं और बॉलीवुड सेलेब्स मिलकर लोगों की मदद करने में जुटे हैं. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) भी लगातार मदद कर रही हैं. एक्ट्रेस जरूरत मंद लोगों की मदद करने के लिए एक फॉउंडेशन (YOLO (You Only Live Once) लॉन्च की थी. इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पहले साझा की थी.More Related News