पुणे: चंद सेकेंड में ढह जाएगा चांदनी चौक ब्रिज, Noida Twin Tower गिराने वाली कंपनी को मिला ठेका
AajTak
देश को अब भी नोएडा के ट्विन टावर धराशायी होने के विजुअल्स याद होंगे. इस इमारत को कुछ ही सेकेंड में धराशायी करने का काम जिस कंपनी ने किया था, अब वही कंपनी महाराष्ट्र के पुणे में ऐसा ही एक धमाका करने जा रही है. जहां 1 अक्टूबर और 2 अक्टूबर की मध्यरात्रि को 'चांदनी चौक ब्रिज' महज 6 सेकेंड में जमींदोज कर दिया जाएगा.
महाराष्ट्र के पुणे में चांदनी चौक ब्रिज आज मध्यरात्रि में महज 6 सेकेंड में जमींदोज हो जाएगा. इसे धराशायी करने का काम वही कंपनी करने जा रही है जिसने हाल में नोएडा के ट्विन टावर को ध्वस्त किया था. पुणे के जिला कलेक्टर राजेश देशमुख ने घोषणा की है कि 1 अक्टूबर और 2 अक्टूबर की मध्यरात्रि में इस पुल को गिरा दिया जाएगा. एहतियात बरतते हुए पुलिस ने चांदनी चौक ब्रिज के आसपास के इलाके में धारा-144 भी लगा दी है.
1300 छेद कर पुल में भरा बारूद
Noida Twin Tower गिराने का काम एडिफाइस कंपनी ने किया था. वाटरफॉल टेक्नीक से दो बहुमंजिला इमारत को महज 9 सेकेंड में जमींदोज करने वाली ये कंपनी पुणे के चांदनी चौक ब्रिज को भी गिराने जा रही है. इसके लिए कंपनी ने 1300 छेद करके लिक्विड बारुद भरा है. ब्रिज से 200 मीटर दूर एक डेटोनेटर से इस बारूद में करेंट पास किया जाएगा और देखते ही देखते ये ब्रिज सिर्फ 6 सेकेंड में ढह जाएगा.
कल सुबह 8 बजे तक एंट्री बैन
इस पुल के आसपास 200 मीटर के क्षेत्र में जहां जाना वर्जित कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने रात 11 बजे से पहले इस ब्रिज के आसपास की सड़क को खाली कराना भी शुरू कर दिया था. इस ब्रिज के आसपास वाली रोड पर कल सुबह 8 बजे तक आवागमन बंद रहेगा. चांदनी चौक ब्रिज को गिराने की सारी तैयारियां हो चुकी हैं. पुल को ढहाने के लिए 6,500 मीटर चैनल लिंक, 7,500 वर्ग मीटर जियोटैक्सटाइल, 500 सैंड बैग और 800 वर्ग मीटर रबड़ मैट का इस्तेमाल किया गया है.
चंद घंटों में साफ होगा मलबा
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'