
पुणे के फैशन स्ट्रीट बाजार में लगी आग, 500 दुकानें जलकर खाक
NDTV India
पुणे के प्रसिद्ध फैशन स्ट्रीट बाजार में आग लग जाने से करीब 500 दुकानें जलकर खाक हो गईं.अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आग शुक्रवार रात करीब 11 बजे लगी. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आग लगते ही, स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी.
पुणे के प्रसिद्ध फैशन स्ट्रीट बाजार में आग लग जाने से करीब 500 दुकानें जलकर खाक हो गईं.अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आग शुक्रवार रात करीब 11 बजे लगी. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आग लगते ही, स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी. दमकल के करीब 16 इंजन एवं टैंकर घटनास्थल पर भेजे गए और आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया.'' उन्होंने कहा, ‘‘आग पर देर रात करीब एक बजे काबू पाया गया, लेकिन तब तक 500 दुकानें जलकर खाक हो गई थीं. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.''More Related News