![पुणे के केमिकल प्लांट में लगी भयानक आग, कई लोगों के मारे जाने की आशंका-अधिकारियों ने बताया](https://c.ndtvimg.com/2021-06/71ktv81g_fire-pune_650x400_07_June_21.jpg)
पुणे के केमिकल प्लांट में लगी भयानक आग, कई लोगों के मारे जाने की आशंका-अधिकारियों ने बताया
NDTV India
महाराष्ट्र के पुणे शहर के एक केमिकल प्लांट में भीषण आग लग गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. पुणे के घोटावडे फाटा में एक कंपनी में भीषण आग की घटना में सात लोगों की मौत होने और 10 लोगों के लापता होने की खबर है. अग्निशमन विभाग के मुताबिक ड्यूटी पर तैनात 37 कर्मचारियों में से 20 को बचा लिया गया है. इस घटना में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है.
महाराष्ट्र के पुणे शहर के एक केमिकल प्लांट में भीषण आग लग गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. पुणे के घोटावडे फाटा में एक कंपनी में भीषण आग की घटना में सात लोगों की मौत होने और 10 लोगों के लापता होने की खबर है. अग्निशमन विभाग के मुताबिक ड्यूटी पर तैनात 37 कर्मचारियों में से 20 को बचा लिया गया है. इस घटना में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है.More Related News