
पुडुचेरी: राहुल गांधी ने कांग्रेस के प्रचार का किया आगाज, कहा-पीएम ने यहां कांग्रेस सरकार को काम नहीं करने दिया
NDTV India
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पिछले करीब पांच वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुडुचेरी में कांग्रेस सरकार को काम नहीं करने दिया: उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने आपके सपनों, आकांक्षाओं को छीन लिया है और उपराज्यपाल की संस्था को नष्ट करके लोगों के खिलाफ काम किया.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने पुडुचेरी (Puducherry) दौरे के अंतर्गत बुधवार को मछुआरों के साथ मुलाकात की. मछुआरों की प्रशंसा करते हुए कांग्रेस सांसद ने उनकी तुलना 'समुद्र के किसान' से की और मछली पकड़ने के दौरान उनकी समस्याओं को समझने के लिए नौका में उनके साथ यात्रा करने की इच्छा भी जताई. गौरतलब है कि पुडुचेरी में अप्रैल-मई माह में चुनाव होने हैं और अपनी पार्टी के प्रचार अभियान का आगाज करने ही राहुल यहां पहुंचे हैं.एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पिछले करीब पांच वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुडुचेरी में कांग्रेस सरकार को काम नहीं करने दिया.More Related News