
पुंछ में शहीद सैनिक को सीएम चन्नी ने दी अंतिम विदाई, शव को दिया कंधा
ABP News
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सोमवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुझभेड़ में एक JCO समेत 5 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे जिनमें से 3 शहीद जवान को पंजाब के अपने गांवों में अंतिम विदाई दी गई.
Punjab CM Channi Gave Shoulder to the Dead Body of Martyr Soldier: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और विधानसभा अध्यक्ष राणा केपी सिंह ने पुंछ में शहीद हुए जवान गज्जन सिंह को अंतिम विदाई दी. दोनों ने ही शहीद जवान के गांव पहुंचकर शव को कंधा भी दिया. बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सोमवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुझभेड़ में एक 'जूनियर कमीशंड अधिकारी' (JCO) समेत 5 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे, जिनमें से 3 शहीद जवान को पंजाब के अपने गांवों में अंतिम विदाई दी गई.
शहीद सैनिकों को पंजाब में नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई. पंजाब के मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से पुष्पांजलि अर्पित की. जसविंदर के अंतिम संस्कार में सैकड़ों ग्रामीणों के अलावा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की प्रमुख बीबी जागीर कौर, कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा और जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल हुए. पंजाब के कपूरथला जिले के एक गांव में विक्रमजीत सिंह ने बुधवार को नम आंखों से अपने पिता नायब सूबेदार जसविंदर सिंह को मुखाग्नि दी. उनके पिता जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ हुई भीषण मुठभेड़ में शहीद हुए पांच जवानों में शामिल थे.