![पुंछ: कोरोना काल में मदद के लिए आगे आई सेना, LoC से सटे दूरदराज़ के इलाकों में पहुंचा रही वैक्सीन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/13/b1ad2f83347f51dee6621989a4f1ce35_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
पुंछ: कोरोना काल में मदद के लिए आगे आई सेना, LoC से सटे दूरदराज़ के इलाकों में पहुंचा रही वैक्सीन
ABP News
एक तरफ भारतीय सेना सीमा पर पाकिस्तान की हर नापाक हरकत पर कड़ी नजर बनाए हुए है, वहीं इस इलाके के दूरदराज गांव में रहने वालों की भलाई के लिए भी सेना लगातार तत्पर है.
पुंछ: जम्मू में एलओसी पर जहां एक तरफ भारतीय सेना पाकिस्तान की हर नापाक साजिश का जवाब दे रही है, वहीं दूसरी तरफ सेना यहां की आम जनता के लिए देवदूत बनकर सामने आई है. कोरोना महामारी में सेना एलओसी से सटे दूरदराज इलाकों में रह रहे लोगों तक कोरोना वायरस के टीके पहुंचा रही है. जम्मू के पुंछ जिले में जहां एक तरफ भारतीय सेना सीमा पर पाकिस्तान की हर नापाक हरकत पर कड़ी नजर बनाए हुए है, वहीं इस इलाके के दूरदराज गांव में रहने वालों की भलाई के लिए भी सेना लगातार तत्पर है. कोरोना महामारी के समय में जहां एक तरफ भारतीय सेना अपने जवानों को कोरोना से बचाने के उपाय में लगी है, वहीं दूसरी तरफ यहां के गांव वालों को भी कोरोना से बचाने का बीड़ा यहां सेना ने उठाया है. भारतीय सेना एलओसी से सटे दूरदराज के इलाकों में स्थानीय प्रशासन की मदद से यहां के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव चला रही है, ताकि यहां के लोगों को घर के पास ही कोरोना के बचाव के लिए हथियार माने जाने वाला टीका लगाया जा सके.More Related News