
पुंछ एनकाउंटर में 2 और जवानों के शव बरामद, अब तक 9 शहीद
The Quint
poonch encounter/पुंछ एनकाउंटर में 2 और जवानों के शव सेना ने बरामद किए हैं. दोनों जवान एनकाउंटर शुरू होने के बाद से ही गायब बताए जा रहे थे.
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुंछ (Poonch) में आतंकियों से मुठभेड़ जारी है. इस एनकाउंटर में शनिवार को 2 और जवानों के शव जंगल से बरामद किए गए हैं. ADVERTISEMENT4 जवान थे गायब गुरुवार को शुरू हुई मुठभेड़ में अब तक 4 जवान शहीद हो चुके हैं. शनिवार को सूबेदार अजय सिंह और नाइक हरेंद्र सिंह का शव मेंढ़र इलाके में जंगलों से बरामद हुआ. शुक्रवार को भी 2 जवानों, राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी और योगांबर सिंह का शव इन्हीं जंगलों से बरामद हुआ था. चारों जवान एनकाउंटर शुरू होने के बाद से ही गायब बताए जा रहे थे. सेना इनसे संपर्क करने की लगातार कोशिश कर रही थी.अब तक 9 जवान शहीदपुंछ में चल रही इस मुठभेड़ में आतंकियों को ढूंढने के लिए जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार इस सर्च ऑपरेशन में शनिवार को सेना ने हेलिकॉप्टर और ड्रोन भी उतारे हैं.इससे पहले 11 अक्टूबर को पुंछ के सूरनकोट इलाके में एक गांव में आतंकियों से मुठभेड़ में एक जेसीओ समेत 5 जवान शहीद हो गए थे. इस घटना में शामिल रहे आतंकियों से ही जंगलों में मुठभेड़ जारी है. अब तक कुल 9 जवान एनकाउंटर में शहीद हो चुके हैं .(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...