![पी चिदंबरम ने कहा- मोदी सरकार जो उपदेश दुनिया को देती है, उस पर पहले खुद अमल करे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/15/54d56728e62b4f1b1127e8016a82f494_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
पी चिदंबरम ने कहा- मोदी सरकार जो उपदेश दुनिया को देती है, उस पर पहले खुद अमल करे
ABP News
जी-7 समूह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिए गए भाषण को लेकर पी चिदंबरम ने उनपर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जो उपदेश दुनिया को देती है, उस पर पहले खुद अमल करे.
नयी दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने जी-7 समूह की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लोकतंत्र एवं वैचारिक स्वतंत्रता पर जोर दिए जाने को लेकर सोमवार को उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी सरकार जो उपदेश पूरी दुनिया को देती है तो उस पर उसे पहले खुद अमल करना चाहिए. चिदंरबम ने ट्वीट किया, ‘‘जी-7 आउटरीच बैठक में प्रधानमंत्री मोदी का भाषण प्रेरक होने के साथ-साथ अजीबो-गरीब भी था. मोदी सरकार जो उपदेश दुनिया को देती है उसे पहले भारत में अमल में लाना चाहिए.’’More Related News