पी चिदंबरम को अनुराग ठाकुर का जवाब, कहा- नेतृत्वहीन कांग्रेस आर्थिक आंकड़ों की हेराफेरी से फैलाना चाहती है सनसनी
ABP News
मनरेगा के मुद्दे पर ठाकुर ने चिदंबरम से सवाल किया और पूछा कि क्या आपको यूपीए के दौरान मनरेगा को आवंटन याद है? एनडीए सरकार ने पिछले साल COVID-19 अवधि के दौरान आवंटन को 61500 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक कर दिया.
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने यूपीए कालीन पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के तथ्यहीन बयानों पर एक स्पष्ट और तथ्यात्मक खंडन किया है. अनुराग ठाकुर ने कहा है कि नेतृत्वहीन कांग्रेस आर्थिक आंकड़ों की हेराफेरी से सनसनी फैलाना चाहती है. अनुराग ठाकुर ने कहा, 'भारतीय अर्थव्यवस्था लचीली है और आने वाले समय में लगातार सुधारों के आधार पर पलटाव करेगी. वैश्विक आपदा के दौर में यह कठिन समय जरूर है लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था अब भी काफी मजबूत बनी हुई है. मुझे आश्चर्य नहीं है कि क्यों पूर्व वित्त मंत्री ने कठिन आंकड़ों को नजरअंदाज करना चुना और इसके बजाय वो 'व्हाटअबाउटरी' के साथ आगे बढ़े क्योंकि सदा ही कांग्रेस नेतृत्व ने इस अनजान दृष्टिकोण को अपनाते हुए इसे अपना हथियार बनाया है.'More Related News