
पीवी सिंधू को टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर लोकसभा में अध्यक्ष ने दी बधाई
ABP News
ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर लोकसभा में उन्हें बधाई दी गई. सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर अध्यक्ष ने बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू के कांस्य पदक जीतने की जानकारी दी. जिस पर सदस्यों ने मेजें थपथपाईं.
नई दिल्लीः लोकसभा ने स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू को तोक्यो ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीते पर सोमवार को बधाई दी. सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ओलंपिक खेलों में स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू के कांस्य पदक जीतने का उल्लेख किया और बधाई दी जिस पर सभी सदस्यों ने मेजें थपथपाईं. बिरला ने कहा, ''मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पीवी सिंधू ने ओलंपिक खेलों में बैडमिंटन की एकल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है. यह सदन उन्हें बधाई देता है...उनकी यह उपलब्धि पूरे देश के युवाओं को प्रेरणा देगी.''More Related News