पीवी सिंधु को दूसरे ओलंपिक पदक पर बधाई देने के लिए उद्योग जगत को चुकाना पड़ सकता है हर्जाना
ABP News
बेसलाइन वेंचर्स के प्रबंध निदेशक (एमडी) तूहिन मिश्रा ने इस बारे में बिना ज्यादा जानकारी देते हुए इस खबर की एबीपी न्यूज़ से पुष्टि की है.
इस हफ्ते की शुरुआत में दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी पी वी सिंधु ने मार्केटिंग उद्देश्यों के लिए अपने नाम और तस्वीरों के अनाधिकृत उपयोग के लिए कुछ बड़े ब्रांड्स और कंपनियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रही हैं. इन कंपनियां में हैप्पीडेंट-निर्माता पेर्फेटी वैन मेले, विक्स-निर्माता पीएंडजी, पान बहार, अपोलो अस्पताल और आदित्य बिड़ला समूह शामिल है. इकॉनोमिक टाइम्स के मुताबिक, पीवी सिंधु के सभी कॉमर्शियल डील्स को देखने वाली स्पोर्ट्स मार्केटिंग एजेंसी बेसलाइन वेंचर्स (Baseline Ventures) उनके आधार पर कानूनी नोटिस भेजेगी और सभी कंपनियों से 5-5 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग करेगी. बेसलाइन वेंचर्स के प्रबंध निदेशक (एमडी) तूहिन मिश्रा ने इस बारे में बिना ज्यादा जानकारी देते हुए इस खबर की एबीपी न्यूज़ से पुष्टि की है.More Related News