पीवी नरसिम्हा रावः 65 की उम्र में कंप्यूटर, मौत से छह महीने पहले की-बोर्ड पर महारत
BBC
पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के जीवन का वो पक्ष जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है. सोमवार को राव की 101वीं जयंती है.
बात 1986 की है. राजीव गांधी तब भारत के प्रधानमंत्री थे. पीवी नरसिम्हा राव तब रक्षा मंत्री थे. राजीव गांधी की तरह ही पीवी नरसिम्हा राव का भी टेक्नोलॉजी के प्रति झुकाव था. हालांकि, नरसिम्हा राव को तब तक कंप्यूटर का ज्ञान नहीं था. वहीं राजीव गांधी को उसकी अच्छी समझ थी. राजीव अपने कक्ष में एक मित्र से बात कर रहे थे. नरसिम्हा राव भी तब पास ही मौजूद थे. राजीव अपने मित्र से कह रहे थे कि वे इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटरों के आयात की अनुमति देना चाहेंगे. इसके बाद राजीव ने कहा, "पता नहीं पार्टी के पुराने सदस्य इसे कैसे लेंगे. उस पीढ़ी को टेक्नोलॉजी के बारे में कम समझ है." नरसिम्हा राव ने उनकी ये पूरी बातें सुनीं. उसी शाम नरसिम्हा राव ने अपने बेटे प्रभाकर राव को हैदराबाद फ़ोन किया.More Related News