पीलीभीत: DM पुलकित खरे ने चीनी मिल का किया निरीक्षण, खामिइयों पर प्रधान प्रबंधक की लगायी लताड़
ABP News
पीलीभीत जिला अधिकारी ने बीते दिन किसान सहकारी चीनी मिल लिमिटेड पूरनपुर पीलीभीत का निरीक्षण किया. इस दौरान चौंका देने वाली कई बातें सामने आयी जिसके बाद सख्ती दिखाई गई.
पीलीभीत: जिला अधिकारी पुलकित खरे ने आज किसान सहकारी चीनी मिल लिमिटेड पूरनपुर पीलीभीत का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान कई खामियां सामने आयी. कुछ खामियां सिस्टम को हिला देने वाली थी. बता दें, किसानों का 30 करोड़ से भी ज्यादा बकाया इस चीनी मिल पर है. बकाया इसलिये है क्योंकि साल 2019 में जो चीनी बनी थी वो अभी तक गोदामों में बंद है. बता दें, चीनी एक साल के बाद खाने लायक नहीं रह जाती है. चीनी यहां से इसलिये निर्यात नहीं हो पाती क्योंकि चीनी यहां से ले जाने पर महंगी पड़ती है. इसलिये चीनी के खरीदार नहीं है जिस कारण चीनी का स्टॉक लगातार बढ़ रहा है और किसानों का भुगतान भी नहीं हो रहा. जिला अधिकारी पुलकित खरे ने जब गोदाम देखें तो उनकी आंखें खुली की खुली रह गई. इस मामले में जल्दी कुछ करने को कहा. किसानों को पैसा नहीं मिल रहा लेकिन चीनी मिल फुल स्टाफ के साथ चल रहा है.More Related News