पीलीभीत में बारिश से कई गांवों में बाढ़, फंसे 21 लोगों को किया गया एयरलिफ्ट, देखें वीडियो
ABP News
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के नगरिया के पास वायुसेना के हेलीकॉप्टर के जरिए एचएडीआर ऑपरेशन की मदद से महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चे समेत 21 फंसे लोगों को एयरलिफ्ट किया गया.
Pilibhit Flood: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में लगातार बारिश हो रही है. बनवसा बैराज से शारदा नदी में छोड़े गए पानी से शारदा सागर डैम की सुरक्षा के लिए बनाए गए रमनगरा के कच्चे बांध बह गए. इससे कई इलाकों में पानी घुस गया. पानी घुसने के कारण कई इलाके खाली कराए गए हैं, वहीं पानी का बहाव तेज होने से कई गांवों के लोग फंस गए हैं, जिनहें एयरलिफ्ट किया गया. वायुसेना (Indian Air Force) के हेलीकॉप्टर के जरिए पीलीभीत के नगरिया के पास एचएडीआर ऑपरेशन की मदद से महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चे समेत 21 फंसे लोगों को एयरलिफ्ट किया गया.
पीलीभीत में कई दिनों से हो रही बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से 12 गांवों में पानी घुस चुका है. गांवों और शारदा सागर डैम की सुरक्षा के लिए बनाया गया रमनगरा बांध मंगलवार को धाराशायी हो गया. बता दें कि पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से सोमवार को ही शारदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया था और देर रात जलस्तर बढ़ने से कई गांवों में पानी घुसने लगा था.