
पीलीभीत में बाघ के हमले में दो की मौत, एक घायल, रात के वक्त बाइक से जा रहे थे युवक
ABP News
पीलीभीत के जंगल के इलाके रात के वक्त बाइक से जा रहे युवकों पर बाघ ने हमला कर दिया. इस दौरान दो युवकों की मौत हो गई, वहीं, एक के घायल होने की खबर है.
पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बाघ के हमले में दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं, इस दौरान एक शख्स के घायल होने की खबर है. जानकारी के अनुसार, बाघ के हमले का शिकार हुए युवक रात के समय बाइक से जा रहे थे. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. आगे जांच जारी है. एसपी कीर्ति सिंह राठौर ने ये जानकारी दी. Two killed, one injured after a tiger attacked them in forest area in UP's Pilibhit"Victims were traveling on bike at night. Bodies have been sent for post mortem. Further probe on," said Kirit Kumar Rathod, SP (12.07) pic.twitter.com/yPCKdUOmnEMore Related News