पीलीभीतः शारदा बनबसा बैराज से पानी छोड़ने से दर्जनों घरों में पानी भरा, नाकाफी साबित हो रहे प्रशासन के प्रयास
ABP News
पीलीभीत में शारदा बनबसा बैराज से 1 लाख 92000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद ग्रामीण इलाकों में दर्जनों घरों में पानी भर गया है. इससे यहां रहने वाले लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त सा हो गया है. वहीं, जिला प्रशासन बाढ़ राहत बचाव के कार्यों के लिए बड़े-बड़े दावे पेश कर रहा है लेकिन ग्रामीण इलाकों के हाल इनकी स्थिति बयां कर रहे हैं.
पीलीभीतः पीलीभीत में लगातार बारिश के बाद शारदा नदी किनारे स्थित ग्रामीण इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. ऐसे में शारदा बनबसा बैराज से 1 लाख 92000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद रामनगरा और ट्रांसफर का क्षेत्र मैं सैकड़ों एकड़ जमीन कटान करने लगी है. यही नहीं, ग्रामीण इलाकों में दर्जनों घरों में पानी भर गया है जिससे यहां रहने वाले लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त सा हो गया है. जिला प्रशासन की 12 करोड़ की बाढ़ परियोजना से बनाया जा रहा है तटबंध पूरी तरीके से असमर्थ साबित होता दिख रहा है. भले ही जिला प्रशासन बाढ़ राहत बचाव के कार्यों के लिए बड़े-बड़े दावे पेश कर रहा है लेकिन ग्रामीण इलाकों की हाल स्वयं ग्रामीण खुद बयां कर रहे हैं.More Related News