![पीयूष जैनः मोदी, योगी, शाह सच बोल रहे हैं या अखिलेश?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/1682B/production/_122530229_476c43cd-b0f6-4d46-9e76-ff729093fd54.jpg)
पीयूष जैनः मोदी, योगी, शाह सच बोल रहे हैं या अखिलेश?
BBC
कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के राजनीतिक संबंध को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष - दोनों विरोधाभासी दावे कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव कब होंगे, होंगे भी या टल जाएँगे, इन सारे सवालों को लेकर अभी अनिश्चितता बनी है. मगर एक बात जिसे लेकर कोई भी संदेह नहीं है, वो ये है कि पार्टियों के बीच चुनावी संग्राम छिड़ चुका है.
इसी चुनावी संग्राम में पिछले कुछ दिनों से एक मुद्दा बड़े ज़ोर-शोर से उठ रहा है. और वो है एक इत्र कारोबारी के यहाँ पड़े चर्चित छापों का मुद्दा.
कानपुर स्थित व्यवसायी पीयूष जैन के ठिकानों पर पड़े छापों में ढाई सौ करोड़ रुपये से ज़्यादा के नोट और सोना, चांदी मिले हैं. टैक्स चोरी के आरोप में पीयूष जैन को गिरफ़्तार कर लिया गया है.
मगर पीयूष जैन के पास से जो रकम बरामद हुई है, उसके तार क्या राजनीति से जुड़े हैं? और जुड़े हैं तो किस राजनीतिक दल से? इस सवाल का स्पष्ट जवाब मिलना फ़िलहाल तो मुश्किल लगता है, क्योंकि सत्ता पक्ष और विपक्ष - दोनों विरोधाभासी दावे कर रहे हैं.
आइए पहले देखते हैं कि इस बारे में क्या कह रहे हैं भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता.