पीयूष गोयल बोले- पीएम के नेतृत्व में चला यूक्रेन से सफल निकासी अभियान, किसी और देश का नहीं मिलता ऐसा उदाहरण
ABP News
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने करीब 11 बार दुनिया के बड़े-बड़े नेताओं से बात की. कूटनीति का हर संभव प्रयोग किया गया, जिससे हमारे नागरिक सकुशल वापस आ सकें.
रूस और यूक्रेन में जंग जारी है. इस बीच वहां फंसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए सरकार ऑपरेशन गंगा चला रही है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि यूक्रेन में फंसे नागरिकों के मुद्दे को सरकार ने गंभीरता से लिया. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मुझे लगता है कि किसी और देश का ऐसा कोई उदाहरण नहीं है जिसने इतनी गंभीरता से नागरिकों को घर लाने का काम किया. इस मामले में बड़े-बड़े देश भी विफल रहे हैं. चीन ने 5 तारीख को पहली बार कुछ लोगों को निकाला. अमेरिका ने सलाह दी की पहले ही निकल जाओ नहीं तो हम ज़िम्मेदार नहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विषय को खुद गंभीरता से लिया. उन्होंने इस मसले पर 8 हाई लेवल मीटिंग की. हर बैठक के बाद कठोर कदम उठाए जाते थे, कि कैसे एक-एक नागरिक को भारत में वापस लाया जाए.
'पीएम ने यूक्रेन से निकालने के लिए कूटनीति का इस्तेमाल किया'