
पीटरसन ने ECB पर कसा तंज, इंग्लिश खिलाड़ी ऐसा कर पाए तो जरूर खेल सकेंगे IPL के बचे हुए मैच
NDTV India
केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने ट्वीट करके इंग्लैंड बोर्ड पर तंज कसा है. पीटरसन ने इंग्लैंड खिलाड़ियों के सामने आईपीएल में खेलने को लेकर एक तरकीब सुझाई है.
कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण आईपीएल (IPL) को स्थगित कर दिया गया है. बीसीसीआई (BCCI) इस टूर्नामेंट को सितंबर में फिर से कराने के बारे में सोच रहा है. वहीं, इंग्लैंड बोर्ड ने पहले ही बता दिया है कि आईपीएल के मैचों को फिर से री-शेड्यूल किया जाएगा तो इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपील में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इंग्लैंड बोर्ड ने कहा है कि उस दौरान इंग्लैंड क्रिकेट टीम को इंटरनेशनल सीरीज खेलने हैं, जिसके कारण इंग्लिश खिलाड़ियों का टूर्नामेंट में शामिल होना मु्श्किल है. ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज और आईपीएल में कमेंट्री करने वाले केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने ट्वीट करके इंग्लैंड बोर्ड पर तंज कसा है. पीटरसन ने इंग्लैंड खिलाड़ियों के सामने आईपीएल में खेलने को लेकर एक तरकीब सुझाई है.More Related News