
पीएसएल फिर स्थगित होने को तैयार, यूएई नहीं दे रहा इजाजत
NDTV India
एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया कि यूएई सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलो के कारण पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका से यूएई आने वाली सभी विमानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसलिए पीसीबी को मंजूरी मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
अब यह तो आप जानते ही हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अपनी स्थगित हुई पाकिस्तान प्रीमियर लीग (PSL) के बाकी बचे हुए मैचों को यूएई (UAE) में कराने की पुरजोर कोशिश कर रहा है, लेकिन दिक्कत यह है कि उसे अभी तक यूएई से मंजूरी नहीं मिली है. और पीसीबी ने कह दिया है कि यदि उसे अगले 24 घंटे के भीतर मंजूरी नहीं मिलती है, तो फिर उसके पास इसे टालने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं होगा.More Related News