![पीएसएल के बाकी मैचों का कार्यक्रम जारी, इस तारीख को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला](https://c.ndtvimg.com/2020-03/7rh9nl4o_pakistan-super-league-afp_625x300_12_March_20.jpg)
पीएसएल के बाकी मैचों का कार्यक्रम जारी, इस तारीख को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
NDTV India
PSL: नई तारीखों के अनुसार अब पीएसएल के बाकी बचे मुकाबल में नौ से 24 जून तक यूएई में खेले जाएंगे. 9 जून को चौथ नंबर पर काबिज लाहौर क्वालांडर्स का मुकाबला फिलहाल रैंकिंग में तीसरे नंबर पर चल रहे इस्लामाबाद युनाइटेड के साथ होगा. यह टूर्नामेंट का 15वां मैच होगा.
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2021) के बाकी बचे हुए मुकाबलों की तारीख का ऐलान हो गया है. अब यह तो आप जानते ही हैं कि कुछ महीने पहले कोविड-19 के कई केस निकलने के बाद प्रतियोगिता स्थगित हो गयी है, जब अब पाकिस्तान बोर्ड (PCB) की मेहनत के बाद यूएई (UAE) में आयोजितहोगी. अब बाकी बचे टूर्नामेंट में छह डबल हेडर मुकाबले होंगे. इनमें से पांच शुरुआती राउंड में होंगे, तो छठा डबल हेडर वाला दि 21 जून को होगा. इस दिन क्वालीफायर और इलिमिनेटर-1 के मैच खेले जाएंगे. इलिमिनेटर-2 22 जून और फाइनल मुकाबला 24 जून को खेला जाएगा.More Related News