
पीएम मोदी 16 जुलाई को महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु समेत इन राज्यों के CMs के साथ करेंगे कोरोना के हालात पर बैठक
ABP News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जुलाई को सुबह 11 बजे तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, महाराष्ट्र और केरल के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे.
नई दिल्ली: पूर्वोत्तर के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस को लेकर चर्चा करने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जुलाई को सुबह 11 बजे तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, महाराष्ट्र और केरल के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम की ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए होगी. पूर्वोत्तर के मुख्यमंत्रियों को कोरोना पर पीएम की सलाह प्रधानमंत्री मोदी ने आज कोरोवा की संभावित तीसरी लहर के मद्देनज़र कोरोना के खतरे को समझाते हुए कहा कि हमें पहले से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि माइक्रोकंटेनमेंट जोन बनाएं, इससे जिम्मेदारी भी तय होगी. उन्होंने कहा कि यह बहरुपिया वायरस है, इसके म्यूटेंट से हमें सावधान रहना होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना की रोकथाम और इलाज पर फोकस करना है.More Related News