
पीएम मोदी से मिले तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन, नए कृषि कानूनों की वापसी समेत जानें किन मुद्दों पर हुई बात
ABP News
तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे तमिलनाडु के मुद्दों को लेकर किसी भी वक्त उनके साथ संपर्क कर सकते हैं.
तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री और डीएमके सुप्रीमो एमके स्टालिन ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी से मिलने के बाद संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ उनकी यह बैठक काफी संतोषप्रद रही. स्टालिन ने कहा कि पीएम मोदी ने उन्हें राज्य के विकास में सहायता और सहयोग का पूरा भरोसा दिया है. तमिलनाडु सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे तमिलनाडु के मुद्दों को लेकर किसी भी वक्त उनके साथ संपर्क कर सकते हैं.More Related News