![पीएम मोदी से मिले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राष्ट्रपति कोविंद से भी कर सकते हैं मुलाकात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/10/d5dfa140c7b8cbbdbec4e967d8ad98bd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
पीएम मोदी से मिले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राष्ट्रपति कोविंद से भी कर सकते हैं मुलाकात
ABP News
अगले साल उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं और धामी के पास अब 10 महीने से भी कम का समय बचा हुआ है. ऐसे में उनके इस दौरे को अहम माना जा रहा है.
नई दिल्ली: उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार राजधानी दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पीएम मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की. इससे पहले शुक्रवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी. यह शिष्टाचार मुलाकात राजधानी स्थित महाराष्ट्र सदन में हुई थी. जानकारी के अनुसार वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी भेंट करेंगे. इसके बाद आज ही धामी गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलेंगे. मुख्यमंत्री का इसके पश्चात अन्य केंद्रीय मंत्रियों के साथ मुलाकात का कार्यक्रम है.More Related News