पीएम मोदी से मिलीं सीएम ममता बनर्जी, कई अहम मुद्दों पर हुई बात
AajTak
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. सीएम ममता और मोदी के बीच यह हाई लेवल मीटिंग पीएम हाउस में हुई. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी अभी चार दिन के दिल्ली दौरे पर आई हुई हैं. मीटिंग में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होनी थी.
Mamata Banerjee PM Modi Meeting: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. सीएम ममता और मोदी के बीच यह हाई लेवल मीटिंग पीएम हाउस में हुई. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी अभी चार दिन के दिल्ली दौरे पर आई हुई हैं. मीटिंग में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होनी थी जिसमें राज्यों का जीएसटी बकाया भी शामिल है. सीएम ममता आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने भी जाएंगी.
ममता बनर्जी सात अगस्त को नीति आयोग की एक बैठक में भी शामिल होने वाली हैं. विपक्ष के नेताओं से भी वह मिल सकती हैं.
पीएम मोदी से मुलाकात से पहले ममता बनर्जी ने गुरुवार को अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसदों से भी मीटिंग की थी. इसमें संसद के मौजूदा सत्र पर बात हुई थी. इसके साथ-साथ 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई थी.
पीएम से मुलाकात से पहले हुआ था विवाद
ममता और पीएम मोदी की मुलाकात से पहले बीजेपी नेता दिलीप घोष के बयान ने हलचल पैदा कर दी थी. उन्होंने कहा था कि ममता बनर्जी यह बताने के लिए पीएम मोदी से मिलती हैं कि 'सेटिंग हो गई है'. उन्होंने आगे कहा था कि केंद्र सरकार को इस बात पर ध्यान देन चाहिए. उसे ममता के झांसे में नहीं आना चाहिए.
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.