
पीएम मोदी से मिलना चाहते थे चीन के विदेश मंत्री वांग यी, क्यों नहीं हुई मुलाक़ात- प्रेस रिव्यू
BBC
चीन ने अपने विदेश मंत्री वांग यी के भारत दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात का प्रस्ताव रखा था, लेकिन भारत ने इससे मना कर दिया.
अचानक भारत दौरे पर आए चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का प्रस्ताव पेश किया था, लेकिन पीएम के दफ्तर की ओर से इसके लिए मना कर दिया गया.
अंग्रेज़ी अख़बार द इंडियन एक्सप्रेस ने इस ख़बर को प्रमुखता से छापा है. अख़बार के मुताबिक़, चीन ने अपने विदेश मंत्री वांग यी के भारत दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात का प्रस्ताव रखा लेकिन साउथ ब्लॉक की ओर से इस प्रस्ताव को मना कर दिया गया है.
भारत ने चीन के अधिकारियों को इस बात की जानकारी दे दी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को व्यस्त हैं क्योंकि उन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए लखनऊ जाना है.
वांग यी लगभग दो साल बाद भारत के दौरे पर आए थे. इस दौरे को लेकर पहले से कोई घोषणा भी नहीं की गई थी. वांग यी गुरुवार देर शाम पौने आठ बजे दिल्ली पहुंचे और शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे वापस चले गए.
अख़बार ने सूत्रों के हवाले से ये भी बताया है कि चीन ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल को भी विशेष प्रतिनिधि के तौर पर न्योता दिया है. सूत्रों ने ये भी कहा कि एनएसए ने इस न्योते पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि दोनों देशों के बीच मौजूद मसले सुलझने के बाद वो चीन का दौरा कर सकते हैं.