'पीएम मोदी भी वाराणसी से लड़ रहे...', बाहरी के सवाल पर शत्रुघ्न सिन्हा का पलटवार
AajTak
आसनसोल लोकसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने बाहरी के सवाल पर पलटवार किया है. उन्होंने पीएम मोदी के गुजरात से होकर भी यूपी की वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने का जिक्र किया और पुराने फिल्मी क्लिप सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए बीजेपी पर हमला बोला.
पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए सूबे की सभी 42 सीटों से अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. टीएमसी की लिस्ट में आसनसोल सीट से शत्रुघ्न सिन्हा, बर्धमान दुर्गापुर सीट से पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद और बहरामपुर सीट से यूसुफ पठान के नाम हैं. इन तीनों को बाहरी बताते हुए विपक्षी पार्टियों ने टीएमसी और ममता बनर्जी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. इसे लेकर अब आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का बयान आया है.
फिल्म अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि कोई भी व्यक्ति कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है. प्रणब मुखर्जी, सुषमा स्वराज और इंदिरा गांधी ने भी दूसरी जगह से चुनाव लड़ा था. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि वह गुजरात से हैं लेकिन वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने सवालिया लहजे में कहा कि मैं, कीर्ति आजाद और यूसुफ पठान बंगाल से चुनाव क्यों नहीं लड़ सकते? हम भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं.
उन्होंने खुद पर फिल्माए गए रेप और मर्डर के फिल्मी सीन की क्लिप सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि किसी अभिनेता को बदनाम करने के लिए उसकी कोई पुरानी क्लिप लाना मूर्खतापूर्ण है जो बीजेपी कर रही है. उन्होंने कहा कि मैंने स्क्रीन पर लोगों की हत्या की है, क्या असल जिंदगी में भी मैं हत्यारा हूं? यह महज अभिनय है. अगर मैंने रियल लाइफ में किसी महिला को लेकर कुछ अपमानजनक कहा हो तो मुझसे सवाल किया जा सकता है लेकिन एक फिल्म का वीडियो दिखाया जा रहा है जिसमें मैं एक किरदार था.
यह भी पढ़ें: मिथुन चक्रवर्ती बनाम शत्रुघ्न सिन्हा... 2024 में बंगाल की इस लोकसभा सीट पर हो सकती है दो सितारों की सियासी टक्कर
आसनसोल के सांसद ने पवन सिंह को लेकर सवाल पर कहा कि उनको व्यक्तिगत रूप से नहीं जानता. पवन एक अच्छे गायक हैं और उन्होंने चुनाव लड़ने से क्यों इनकार किया या पार्टी ने उनसे ऐसा करवाया, मुझे नहीं पता. उन्होंने यह भी जोड़ा कि मैंने उनको लेकर कभी कुछ गलत नहीं कहा. मैंने हमेशा पार्टियों के खिलाफ बोला है, किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि आसनसोल भाइयों का शहर है. यहां से कोई भी चुनाव लड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: TMC candidate list: यूसुफ पठान, शत्रुघ्न सिन्हा, कीर्ति आजाद... Outsiders को मुद्दा बना रहीं ममता के तीन बाहरी उम्मीदवार
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.