पीएम मोदी बोले- यूक्रेन में स्थिति 'बेहद चिंताजनक', संकट से निपटने के लिए पुतिन और जेलेंस्की करें बात
AajTak
व्हाइट हाउस द्वारा जारी बयान में कहा गया कि मोदी और बाइडेन के बीच वैश्विक खाद्य आपूर्ति के साथ साथ यूक्रेन और रूस के युद्ध के अस्थिर प्रभावों पर चर्चा की गई. वहीं, पीएम मोदी ने कहा, बूचा शहर में निर्दोष नागरिकों की हत्या की हालिया खबरें बहुत चिंताजनक हैं और भारत ने तुरंत इसकी निंदा की और निष्पक्ष जांच की मांग की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को वर्चुअल बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान जो बाइडेन ने कहा, अमेरिका और भारत यूक्रेन में रूसी युद्ध के अस्थिर प्रभावों से निपटने के लिए विचार-विमर्श जारी रखेंगे. वहीं, नरेंद्र मोदी ने इस संकट से निपटने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी समकक्ष जेलेंस्की के बीच बातचीत पर जोर दिया. पीएम मोदी ने यूक्रेन की स्थिति को चिंताजनक बताया. उन्होंने कहा, मुझे आशा है मॉस्को और कीव के बीच बातचीत से शांति आएगी.
व्हाइट हाउस द्वारा जारी बयान में कहा गया कि मोदी और बाइडेन के बीच वैश्विक खाद्य आपूर्ति के साथ साथ यूक्रेन और रूस के युद्ध के अस्थिर प्रभावों पर चर्चा की गई. वहीं, पीएम मोदी ने कहा, बूचा शहर में निर्दोष नागरिकों की हत्या की हालिया खबरें बहुत चिंताजनक हैं और भारत ने तुरंत इसकी निंदा की और निष्पक्ष जांच की मांग की.
प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेनी और रूसी राष्ट्रपतियों के साथ फोन पर हुई अपनी बातचीत का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अपने यूक्रेनी समकक्ष जेलेंस्की के साथ सीधी बातचीत करने का सुझाव दिया था. पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन के बीच ये वर्चुअल बैठक ऐसे वक्त पर हुई, जब यूक्रेन से युद्ध के बीच भारत रूस से तेल खरीद रहा है और अमेरिका इस कदम से खुश नहीं है. जो बाइडेन ने अपने बयान में भारत और अमेरिका के बीच मजबूत रक्षा साझेदारी की बात की. साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि यूक्रेन और रूस के युद्ध के बीच दोनों देश विचार विमर्श जारी रखेंगे. पीएम मोदी ने कहा, हमारी आज की बातचीत ऐसे समय में हो रही है जब यूक्रेन के हालात बेहद चिंताजनक बने हुए हैं. कुछ हफ्ते पहले तक यूक्रेन में 20,000 से ज्यादा भारतीय फंसे हुए थे. और इनमें से ज्यादातर युवा छात्र थे. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, यूक्रेन में एक छात्र की जान चली गई. पीएम ने कहा, काफी मशक्कत के बाद हम भारतीयों को बाहर निकाल पाए. हालांकि, इस दौरान हमारे एक छात्र की जान चली गई. पीएम मोदी ने कहा, मैंने इस दौरान दोनों देशों के राष्ट्रपति से बात की.
पीएम मोदी ने कहा, न सिर्फ मैंने शांति की अपील की. बल्कि मैंने राष्ट्रपति पुतिन से यूक्रेन के राष्ट्रपति से सीधी बात करने की अपील की. इतना ही नहीं पीएम ने कहा, हमारी संसद में भी यूक्रेन मामले पर अच्छी चर्चा हुई.
पीएम मोदी जो बाइडेन की बैठक वाशिंगटन में चौथे भारत-अमेरिका '2+2' बैठक से पहले हुई. इस दौरान भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने समकक्ष रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से बात की. जब पीएम मोदी की बाइडेन से वर्चुअली बैठक हुई, तो उस वक्त राजनाथ सिंह और एस जयशंकर व्हाइट हाउस में मौजूद थे.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.