पीएम मोदी बुधवार को करेंगे कुशीनगर एयरपोर्ट का उद्घाटन, जानिए इस दौरे से जुड़ी सभी खास बातें
ABP News
प्रधानमंत्री महापरिनिर्वाण मंदिर जाएंगे, भगवान बुद्ध की लेटी हुई मूर्ति को अर्चना और शिवर अर्पित करेंगे और बोधि वृक्ष का पौधा भी वे लगाएंगे.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री सुबह करीब 10 बजे कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद, लगभग 11:30 बजे, वह महापरिनिर्वाण मंदिर में अभिधम्म दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 1:15 बजे प्रधानमंत्री कुशीनगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए एक सार्वजनिक समारोह में शामिल होगे.
कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के मौक़े पर कोलंबो, श्रीलंका से हवाई अड्डे पर उद्घाटन उड़ान के उतरेंगीं, जिसमें सौ से अधिक बौद्ध भिक्षुओं और गणमान्य व्यक्तियों के श्रीलंकाई प्रतिनिधिमंडल शामिल होंगा. जिसमें पवित्र बुद्ध अवशेष लाने वाले 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी शामिल होगा.