
पीएम मोदी पहुंचे अमेरिका,क्वाड समिट और यूएन की आम सभा में हिस्सा लेंगे
BBC
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका पहुंच गए, इस मौक़े पर उनका स्वागत करने के लिए भारतीय और भारतीय मूल के लोग भी पहुंचे थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका पहुंच गए हैं. जब पीएम मोदी का विमान रनवे पर उतरा तो हल्की-हल्की बारिश हो रही थी. नरेंद्र मोदी छतरी लेकर विमान से उतरे और फिर वहां मौजूद लोगों से मुलाक़ात की.
इस मौक़े पर नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए भारतीय और भारतीय मूल के लोग भी पहुंचे थे. ये लोग बारिश में भी डटे हुए थे. नरेंद्र मोदी ने बाद में जाकर इन लोगों से मुलाक़ात की और अभिवादन स्वीकार किया. भारतीय प्रधानमंत्री इस दौरे में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाक़ात करेंगे.
इस मुलाक़ात में आतंकवाद, अफ़ग़ानिस्तान और भारत-अमेरिका रिश्तों पर बातचीत होगी. अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ भी उनकी बैठक होगी. इसके अलावा वो क्वाड लीडर्स समिट में भी हिस्सा लेंगे. 25 सितंबर को नरेंद्र मोदी 76वीं यूएन जनरल असेंबली को संबोधित करेंगे.
वो क्वालकॉम, एडोबी, फ़र्स्ट सोलर, जनरल एटॉमिक्स और ब्लैकस्टोन जैसी कंपनियों के प्रमुखों से भी मिलेंगे. कोरोना महामारी फैलने के बाद ये नरेंद्र मोदी की दूसरी विदेश यात्रा है. इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश का दौरा किया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)