
पीएम मोदी ने हॉकी गोलकीपर श्रीजेश की प्रशंसा में लिखी पोस्ट, शशि थरूर ने दी प्रतिक्रिया
NDTV India
पीएम मोदी ने ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने पर पुरुष हॉकी टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है. खास बात यह कि पीएम मोदी ने गोलकीपर श्रीजेश के लिए अलग से पोस्ट लिखा है. पीएम मोदी के ट्वीट पर शशि थरूर ने प्रतिक्रिया दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ओलिंपिक कांस्य विजेता पुरुष हॉकी टीम के प्रत्येक सदस्य की व्यक्तिगत रूप से प्रशंसा की और उन्हें बधाई दी. उन्होंने गोलकीपर श्रीजेश के लिए अलग से एक पोस्ट लिखी है. श्रीजेश के लिए पीएम मोदी द्वारा लिखी पोस्ट ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर का ध्यान खींचा है. पीएम मोदी के श्रीजेश के लिए ट्वीट से शशि थरूर खासा प्रभावित दिखे. पीएम मोदी ने श्रीजेश के लिए ट्वीट में लिखा था कि जो लोग देश के हितों को हमले से बचाते हैं, वे उतने ही महत्वपूर्ण हैं जो "दूसरों के खिलाफ गोल करते हैं".More Related News