पीएम मोदी ने यास तूफान से प्रभावित राज्यों के लिए 1000 करोड़ रुपये की राहत का किया ऐलान
NDTV India
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को चक्रवाती तूफान यास से प्रभावित इलाकों में हुए नुकसान का जायजा लिया और राहत कार्यों के लिए तुरंत एक हजार करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता जारी करने का ऐलान किया. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ये जानकारी दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को चक्रवाती तूफान 'यास' से प्रभावित इलाकों में हुए नुकसान का जायजा लिया और राहत कार्यों के लिए तुरंत एक हजार करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता जारी करने का ऐलान किया. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ये जानकारी दी. पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण भी किया. इस मौके पर उन्होंने पीड़ितों के साथ एकजुटता भी प्रदर्शित की. केंद्र सरकार अंतर मंत्रालयी समूह भी गठित करेगी, जो प्रभावित क्षेत्रों में जाकर नुकसान का पूरा जायजा लेगा. केंद्र सरकार ने प्रभावित क्षेत्रों में सड़क-पुल जैसे बुनियादी ढांचे को दोबारा सुचारू रूप से चलाने और मरम्मत के लिए काम के लिए भी पूरी मदद का भरोसा दिया है. तूफान के कारण मारे गए व्यक्ति के परिवार को दो लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा. घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिए जाने का ऐलान भी किया गया है.More Related News