पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से फोन पर की बात, यूक्रेन समेत इन मुद्दों पर की चर्चा
ABP News
प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक PM मोदी और यूके के PM बोरिस जॉनसन ने फोन पर यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ फोन पर बात की. दोनों नेताओं ने यूक्रेन की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की. प्रधानमंत्री मोदी ने युद्ध को समाप्त करने और बातचीत और कूटनीति के रास्ते पर लौटने के लिए भारत की लगातार अपील को दोहराया.
पीएमओ के अनुसार उन्होंने समकालीन विश्व व्यवस्था के आधार के रूप में अंतरराष्ट्रीय कानून और सभी देशों की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के संबंध में भारत की धारणा पर जोर दिया. बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच करीब एक महीने से युद्ध जारी है. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी का कहना है कि रूस के हमले के मद्देनजर अब तक 35 लाख से अधिक लोग यूक्रेन से चले गए हैं.