![पीएम मोदी ने नेपाल में लॉन्च किया RuPay, कहा- दोनों देशों ने सुख दुख में दिया एक दूसरे का साथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/02/bb1737ab048724d3cc43295d598458ee_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
पीएम मोदी ने नेपाल में लॉन्च किया RuPay, कहा- दोनों देशों ने सुख दुख में दिया एक दूसरे का साथ
ABP News
भारत नेपाल के बीच नेपाल में इंटीग्रेटेड चैक पोस्ट के जल्द निर्माण पर भी बात हुई. साथ ही क़ई अन्य अतिरिक्त एयर रुट और सम्पर्क साधन बढ़ाए जाने का भी आग्रह किया है.
भारत और नेपाल के प्रधानमंत्रियों का साझा प्रेस कार्यक्रम शुरू हो चुका है. पीएम मोदी और नेपाली पीएम देउबा की मौजूदगी में चार समझौता दस्तावेज़ों पर दस्तखत हुए. वहीं नेपाल में पीएम मोदी ने Rupay लॉन्च किया है. दोनों देशों के बीच हुए पहले समझौते में भारत की अगुवाई में शुरू हुए इंटरनेशनल सोलर अलायंस में शामिल हुआ नेपाल. दूसरे समझौते में रेलवे क्षेत्र में भारत और नेपाल के बीच तकनीकी सहयोग बढ़ाने पर समझौता किया गया. तीसरे में नेपाल को पेट्रोलियम उत्पाद आपूर्ति पर करारनामा. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड और नेपाल ऑयल कॉरपोरेशन के बीच एमओयू.
इसके अलावा चौथे समझौते में नेपाल ऑइल कॉर्पोरेशन और IOCL के बीच तकनीकी सहयोग के लिए हस्ताक्षर किए गए. प्रेस कार्यक्रम में भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री देउबा का स्वागत करते हुए कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है. आज भारतीय नव वर्ष और नवरात्रि के पवित्र अवसर पर देउबा जी का शुभ आगमन हुआ है. मैं उनको और भारत नेपाल के सभी नागरिकों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.