
पीएम मोदी ने देवघर रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल जवानों से की बात, कहा - दुर्घटना से मिले कई सबक
ABP News
पीएम मोदी ने कहा कि, जिसने भी इस ऑपरेशन को देखा वो हैरान था, परेशान था... आप लोग तो वहां मौजूद थे, आपके लिए कितनी मुश्किल परिस्थिति रही होगी, इसकी कल्पना की जा सकती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के देवघर में हुए रोपवे हादसे के बाद बचाव अभियान में शामिल रहे भारतीय वायु सेना, सेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों और सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों से बात की. रोपवे हादसे के बाद करीब 46 घंटे तक देवघर में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था, जिसमें 56 पर्यटकों की जान बचाई गई.
दुख है कि कई साथियों को नहीं बचा सके - पीएम पीएम मोदी ने इस अहम रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल अधिकारियों और जवानों से बात करते हुए कहा कि, आपने लोग तीन दिनों तक 24 घंटे लगकर एक मुश्किल रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरा किया और कई देशवासियों की जान बचाई है. पूरे देश ने आपके इस साहस को सराहा है. मैं बाबा वैद्यनाथ जी की कृपा मानता हूं, हालांकि मुझे दुख है कि कई साथियों की जान हम नहीं बचा पाए. कुछ लोग घायल भी हुए हैं. पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी पूरी संवेदना है और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.