
पीएम मोदी ने दी कर्नाटक के नए सीएम बसवराज बोम्मई को बधाई, येदियुरप्पा के लिए भी कही ये बड़ी बात
NDTV India
बसवराज बोम्मई को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले बसवराज बोम्मई को शुभकामनाएं. वे अपने साथ समृद्ध विधायी और प्रशासनिक अनुभव ला रहे हैं.
कर्नाटक में बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. पीएम नरेंद्र मोदी ने जहां बोम्मई के शपथ ग्रहण को लेकर पीएम मोदी ने भी बधाई संदेश दिया वहीं पूर्व सीएम येदियुरप्पा की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी और कर्नाटक के विकास के लिए बीएस येदियुरप्पा के महत्वपूर्ण योगदान को कभी भी भूला नहीं जा सकता. दशकों तक उन्होंने कड़ी मेहनत की है. कर्नाटक के सभी हिस्सों तक गए और लोगों के साथ संबंध बनाया. सामाजिक कल्याण के लिए उनकी प्रतिबद्धता की प्रशंसा की जाती है.More Related News