![पीएम मोदी ने थपथपाई योगी की पीठ, कहा- कोरोना की दूसरी लहर को यूपी ने बहुत अच्छी तरह से संभाला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/15/73db42538928fe694bb14beeaa45d165_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
पीएम मोदी ने थपथपाई योगी की पीठ, कहा- कोरोना की दूसरी लहर को यूपी ने बहुत अच्छी तरह से संभाला
ABP News
PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर को यूपी ने बहुत अच्छी तरह से संभाला है. उत्तर प्रदेश पूरे देश में कोरोना की सबसे ज़्यादा टेस्टिंग करने वाला राज्य है.
PM Modi Varanasi Visit: अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल के दौरान योगी सरकार के प्रयासों की जमकर सराहना की. पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पूरे देश में कोरोना की सबसे ज़्यादा टेस्टिंग करने वाला राज्य है. आज उत्तर प्रदेश पूरे देश में सबसे ज़्यादा वैक्सीनेशन करने वाला राज्य भी है. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर को यूपी ने बहुत अच्छी तरह से संभाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ''कोरोना वायरस के बदलते हुए और खतरनाक रूप ने पूरी ताकत के साथ हमला किया था. लेकिन काशी सहित यूपी ने पूरे सामर्थ्य के साथ इतने बड़े संकट का मुकाबला किया. कोरोना से निपटने में उत्तर प्रदेश के प्रयास उल्लेखनीय हैं.'' उन्होंने कहा कि ''काशी नगरी आज पूर्वांचल का बहुत बड़ा मेडिकल हब बन रही है. जिन बीमारियों के इलाज के लिए कभी दिल्ली और मुंबई जाना पड़ता था, उनका इलाज आज काशी में भी उपलब्ध है.''More Related News