
पीएम मोदी ने गुजरात में की रेलवे परियोजनाओं की शुरुआत, वडनगर स्टेशन पर हुए कई बदलाव, जानें खास बातें
ABP News
पीएम मोदी ने कहा कि आज देशभर में प्रमुख रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है. टीयर टू और टीयर थ्री शहरों के रेलवे स्टेशन भी अब वाई पाई सुविधा से लैस हो रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात को कई परियोजनाओं की सौगात दी. गांधीनगर में रेलवे स्टेशन का वर्चुअली उद्धाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने गांधीनगर-वाराणसी ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई. रोबोटिक, नेचर और एक्वाटिक पार्क का भी उद्धाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने नए रूप में वडनगर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया, जहां वह बचपन में चाय बेचते थे. गुजरात के मेहसाणा जिले का वडनगर भी प्रधानमंत्री का गृहनगर है. पीएम मोदी ने कहा, “आज वडनगर भी विस्तार का हिस्सा बन चुका है. मेरी तो वडनगर स्टेशन से कितनी ही यादें जुड़ी हैं. नया स्टेशन वाकई बहुत आकर्षक लग रहा है. इस नई ब्रॉडगेज लाइन के बनने से वडनगर-मोढेरा-पाटन हेरिटेज सर्किट अब बेहतर रेल सेवा से कनेक्ट हो गया है.”More Related News